पूर्णिया. साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संघ शांति निकेतनहाता ने अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 51 हजार रुपये मंदिर खाता में एसबीआइ बैंक के द्वारा स्थानांतरित कराया। अयोध्या नगरी में श्री राम भगवान के मंदिर निर्माण के लिए भारत के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संघ द्वारा संपूर्ण सुंदरकांड का पाठ उदय प्रसाद चौधरी के निवास पर आयोजित किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात श्री राम प्रभु के सबसे प्रिय प्रसाद खीर का वितरण किया गया। यह प्रसाद वितरण संध्या छह बजे से लगातार आठ बजे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। राम मंदिर के खाते में एसबीआई बैंक द्वारा रुपये स्थानांतरण से पूर्व, उस खाते को सर्च करने पर मालूम हुआ कि उक्त खाता में पूर्व से 60 करोड़ रुपये मंदिर के नाम से जमा है ।
संघ के संस्थापक भोला चौधरी ने बताया कि पूरी तरह से जांच करने के पश्चात ही रुपये का स्थानांतरण किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर और रुपये भेजा जा सकता है। सुंदरकांड पाठ के पश्चात दीपावली का माहौल उत्पन्न हो गया। जय श्री राम की गूंज से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर भोला चौधरी, रमेश कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद चौधरी, उदय प्रसाद चौधरी, रामप्रवेश सिंह, राज कुमार चौधरी, राकेश कुमार चौधरी उर्फ पप्पू जी, अरविंद कुमार सिंह उर्फ कक्कू जी, कुलानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।