किडजी जॉनी किड्स व माउंट लिटेरा जी स्कूल में बनायी गई रंगोली

किडजी जॉनी किड्स

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 5:35 PM

पूर्णिया. शहर के महबूब खां टोला स्थित किडज़ी जॉनी किड्स और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के छात्रों और शिक्षिकाओं द्वारा डिजाइन की गई एक सुंदर और जटिल रंगोली बनायी गई और उमंग व उत्साह के साथ रोशनी का त्योहार मनाया गया. उत्सव में शोर मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल दिवाली को बढ़ावा देकर शांति और पर्यावरण की जिम्मेदारी के संदेश को फैलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस अवसर पर खास तौर पर ‘‘से नो टू क्रैकर्स’’ के विषय के अनुरूप, इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पटाखों के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना था. इस बीच, बच्चे रंगोली बनाने, दीया सजावट और दिवाली के महत्व के बारे में कहानी कहने जैसी रचनात्मक गतिविधियों में लगे हुए हैं. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण विशेष रूप से तैयार की गई रंगोली थी, जो एकता, समृद्धि और अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक थी. इस पहल ने बच्चों को दिवाली की सच्ची भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जो प्रकृति और एक दूसरे के प्रति दयालु हैं. फोटो- 30 पूर्णिया 2- दीपावली के मौके पर बनायी गयी रंगोली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version