पूर्णिया. बाइक से कटिहार जाने के क्रम में सड़क हादसे में एक सीमेंट व्यवसायी की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पूर्णिया से कटिहार जाने के दौरान पहले दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हुई. इसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें कुचल दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना शनिवार की रात सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ के पास हुई. मृतक भागलपुर जिले के रगड़ा चौक निवासी संतोष ठाकुर (50 वर्ष) मृतक सीमेंट व्यवसायी के बेटे का नाम आर्यन कुमार (14 वर्ष) हैं. घटना के संबंध मृतक के भतीजे राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि संतोष ठाकुर अपने बेटे आर्यन को उसके स्कूल ब्राइट करियर से लेने पूर्णिया आये थे. आर्यन को लेकर वे घर जा रहे थे, तभी कटिहार मोड़ के पास दो बाइक में टक्कर हुई. जोरदार टक्कर के बाद सभी बेसुध होकर सड़क पर जा गिरे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार पिता-बेटे को कुचलती हुई भाग निकला. घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. मृतक को पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है