पूर्णिया गुरुकुलम में मनायी गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती
पूर्णिया गुरुकुलम में
पूर्णिया. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पूर्णिया गुरुकुलम में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर पूर्णिया महाविद्यालय पूर्णिया के संस्कृत की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर निरुपमा राय का उद्बोधन गुरुकुलम के छात्रों के बीच हुआ. उनके पति तथा सुपुत्री भी साथ में थी. कार्यक्रम के दौरान गुरुकुलम के छात्रों ने दीप जलाया और फिर पुष्पांजलि अर्पित की गई. उद्बोधन से पूर्व गुरुकुलम के छात्रों ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर लिखी गई सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता का वाचन किया. डॉ निरुपमा राय ने अपने उद्बोधन में लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़ी हुई अनेक घटनाओं का उल्लेख किया. छात्रों ने सारी घटनाओं को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना तथा तथा कई घटनाओं पर अपनी जिज्ञासा प्रकट की. गुरुकुलम के छात्रों के अनुशासन, शालीनता एवं महापुरुषों के प्रति श्रद्धा से प्रसन्न होकर डॉक्टर निरुपमा राय ने घोषणा की कि वे सप्ताह में एक घंटा समय गुरुकुलम के बच्चों के बीच देंगी. फोटो. 20 पूर्णिया 7- कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है