23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया पूर्व प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में तेजी से हो रहा विकास : खेमका

सड़क का मरम्मत कार्य जारी है जो लगभग 11 किमी है

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया विधान सभा के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. इस्ट ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में आठ लम्बी सड़क का मरम्मत कार्य जारी है जो लगभग 11 किमी है. मंझेली चौक से बरसौनी तक की सड़क का चौडीकरण तीव्र गति से हो रहा है. विधायक ने बताया कि ईस्ट ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में नई सड़क 13, एमआर उन्नयन सड़क-6 तथा मरम्मत हेतु 12 कुल 31 सड़क लगभग 55 किमी सड़क टेंडर प्रकिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. विधायक ने कहा गांव को शहरी सुविधा से लैस करने का एनडीए सरकार का संकल्प है. पूर्व प्रखंड में पंचायतों के सभी वार्ड में सोलर लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि गांव भी शहर की तरह जगमग करे. गांवों में नली- गली का जाल बिछाया गया है. छठ घाट एवं तालाबों का सौन्दर्यीकरण हुआ है. विधायक ने कहा पंचायतों में घुमने के लिए पार्क, खेलने के लिए खेल का मैदान,कृषक के लिए सब्जी बाजार के लिए स्थान चिन्हित किया गया है. विधायक ने कहा कि किसान एवं व्यवसायियों की सुविधा के लिए गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार का लगभग सौ करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण का काम प्रगति पर है. मार्केट यार्ड में रोजगार के लिए नई दुकानों का आवंटन करने के साथ फल-सब्जी बाजार की सुविधा भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें