24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीडी ट्रायल से दुष्कर्मियों को मिलेगी कड़ी सजा : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बोले

पूर्णिया. बुधवार को रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के महीखण्ड में मासूम बेटी के साथ दुष्कर्मियों ने जो हैवानियत की है, वह चिंताजनक है. ऐसे अपराध अक्षम्य होते हैं. सभ्य समाज मे ऐसे नर-भेड़िये की कोई जगह नहीं हो सकती है. ऐसे कुकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. शीघ्र ही दुष्कर्मी की गिरफ्तारी होगी और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी. उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को महीखण्ड दुष्कर्म-पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद बयान जारी कर कही है. परिजनों से घटना की जानकारी लेने के दौरान कुशवाहा भावुक हो गए और ग्रामीणों से कहा कि मुश्किल भरी इस घड़ी में वे पीड़ित परिजनों के साथ हैं और न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े रहेंगे. कुशवाहा से परिजनों से दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने की मांग रखी. ग्रामीणों से बातचीत के बाद कुशवाहा ने तत्काल पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआइजी पीके मंडल से बात कर ग्रामीणों और परिजनों की भावना से अवगत कराते हुए कहा कि बिना बिलंब दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा दिलायी जाय. उन्होंने पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया. इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, संजय राय, प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष माधव कुमार, प्रदीप मण्डल, महेश्वरी मेहता, मिथिलेश पासवान, रमेश मुर्मू, राहुल मण्डल, आदर्श सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें