Loading election data...

पूर्णिया में पैक्स गोदाम से चूहे खा गए 200 क्विंटल धान! अध्यक्ष ने की क्षति भरपाई की मांग

पूर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड के एक सरकारी पैक्स गोदाम में चूहों ने 200 क्विंटल से अधिक धान खा लिया. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए के करीब बताई जा रही है.

By Anand Shekhar | May 8, 2024 6:00 AM

पूर्णिया जिले के एक पैक्स के गोदाम में करीब 200 क्विंटल से अधिक धान चूहे खा गये. यह दावा उस पैक्स के पैक्स अध्यक्ष का है. पैक्स अध्यक्ष के इस दावे के बाद जिले के श्रीनगर प्रखंड के खुट्टी हसेली पंचायत के कदगावां गांव का सरकारी पैक्स चर्चा में आ गया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वरूण कुमार ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. दो दिन से पैक्स अध्यक्ष का मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण संपर्क भी नहीं हो पाया है.

अध्यक्ष ने की क्षति भरपाई की मांग

पैक्स अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि 2183 रुपया प्रत्येक क्विंटल की दर से 1299 क्विंटल धान खरीद कर रखा गया था. इसमें से जब धान निकालना शुरू किया गया तो देखा जा रहा है कि लगभग दो सौ क्विंटल के आसपास धान को चूहे ने कतर दिया है. पैक्स अध्यक्ष ने लगभग चार लाख रुपया से अधिक की क्षति का दावा किया है. पैक्स अध्यक्ष ने सरकार से धान की क्षति की भरपाई करने की मांग की है.

चूहों एन खाया 200 क्विंटल धान

इधर, पैक्स अध्यक्ष मंजू देवी, उनके पति विलास कुमार एवं पैक्स गोदाम के भूमि दानकर्ता मोहम्मद अखलाक ने बताया कि पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग के कदगवां टोला स्थित सरकारी पैक्स गोदाम में सरकारी धान को खरीद कर रखा गया था. जिसमें से 200 क्विंटल धान चूहों ने खा लिया. उनका कहना है कि चूहों की वजह से चार लाख से अधिक क धान का नुकसान हुआ है.

दो दिन से पैक्स अध्यक्ष का मोबाइल बंद

इस मामले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वरूण कुमार का कहना है कि उन्हें इस मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि दो दिन से पैक्स अध्यक्ष का मोबाइल बंद है. इस वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Also Read: बिहार की 5 सीटों पर तीसरे में 54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, जानिए कितनी हुई वोटिंग?

Next Article

Exit mobile version