बैसा. दुर्गापूजा को लेकर रौटा बाजार की रौनक बढ़ गई है. दशहरा का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे बाजार में खरीदारी जोर पकड़ रही है. पर्व की तैयारी को लेकर लोग अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. दुर्गापूजा में सबसे ज्यादा लोग कपड़ों की खरीदारी करते हैं. रौटा की छोटी-बड़ी दुकानों के अलावा मॉल में भी कपड़ा खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.वहीं कपड़ों के साथ-साथ महिलाएं श्रृंगार की सामग्री की भी जमकर खरीदारी कर रही हैं. सिलाई करने वाले कारीगरों के यहां भी भीड़ लग रही है. लोगों ने मंगलवार को जमकर खरीदारी की. इधर, नवरात्र को लेकर फलों की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है. फोटो -8 पूर्णिया 19- खरीददारी को लेकर उमड़ी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है