बैसा. रौटा पुलिस ने चरकपाड़ा गांव के लौवामुनी पुल के नजदीक 17 लीटर 640 एमएम विदेशी शराब बरामद की. प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति विदेशी शराब लेकर रौटा थाना क्षेत्र के चरकपाड़ा गांव के नजदीक होकर गुजर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की. मगर पुलिस आने की भनक लगते ही अज्ञात व्यक्ति मौके पर शराब छोड़ कर भाग गया. विदेशी शराब जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर बारीकी से अनुसंधान जारी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है