पूर्णिया. कुलपति प्रो विवेकानन्द सिंह की अध्यक्षता में संविधान की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर शनिवार को सीनेट हॉल में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामदयाल पासवान ने मंच का संचालन किया .उन्होंने बताया कि संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर 26 नवम्बर 2024 से एक वर्ष तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है