पप्पू यादव को एक बार फिर 24 घंटे में जान से मार देने की मिली धमकी

पप्पू यादव को

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:43 PM

पूर्णिया. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर 24 घंटे के भीतर जान से मार डालने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने सांसद के पर्सनल नंबर पर व्हाटसएप मैसेज भेजा है. इसमें लिखा है कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे. हमारी तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तेरे पास पहुंच चुके हैं. तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें बचा नहीं पायेंगे. जिस नंबर से सांसद को धमकी दी गयी है, वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है. धमकी देने वाले ने खुद को चर्चित गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई का सदस्य बताया है और धमाके से जुड़ा सात सेकेंड का एक वीडियो भेजा है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि लगातार मिल रही धमकी के बावजूद वे लोगों से मिल रहे हैं. इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए वे हर बार मरने को तैयार हैं. देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने में वे किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है. संविधान और गरीबों की रक्षा के लिए मिटने को तैयार हूं. सांसद को लगातार फोन पर मिल रही धमकियों के बाद अर्जुन भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. इससे पूर्व 20 नवंबर को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से सांसद को धमकी दी गयी थी. इसके अलावा उर्दू में मैसेज भेजा गया था. जिसमें एक राकेट लॉचर की तस्वीर भेज कर उसी से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. अब तक सांसद को फोन पर 17 बार धमकियां मिल चुकी है. फोटो. 30 पूर्णिया 21- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version