15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने की 101 कच्ची सड़कों के पीसीसी करने की अनुशंसा

सदर विधायक विजय खेमका

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने नगर निगम अंतर्गत सुगम आवागमन के लिए लगभग पचास हजार फीट 101 कच्ची सड़कों के पीसीसी कराने की अनुशंसा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से की है. विधायक ने कहा कि शहर के कच्ची सड़कों को पक्कीकरण करने की दूसरी सूची भी शीघ्र विभाग एवं जिलाधिकारी को स्वीकृति के लिए सौंपी जाएगी. विधायक ने दीपावली त्योहार से पूर्व शहर में सघन साफ सफाई अभियान चलाकर जगह-जगह जमा कचरे का उठाव करने, डेंगू की रोक थाम के लिए सभी मोहल्ले में ब्लीचिंग का छिडकाव तथा खराब स्ट्रीट लाइट को शीघ्र ठीक कराने के लिए नगर आयुक्त से कहा. विधायक ने कहा पंचायतों में वैसे एतिहासिक पर्यटन स्थल जो अब तक प्रकाश में नहीं आये हैं, उसकी जिला प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रत्येक प्रखंड को पर्यटक स्थल से जोड़ने की योजना है. पूर्णिया बाड़ी हाट, मधुबनी, बेलौरी रोड गुड मिल्की लक्ष्मी मंदिर में विधायक श्री खेमका ने माता महा लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि शांति की प्रार्थना की तथा पूजा समिति को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. फोटो- 17 पूर्णिया 8- लोगों से मिलते विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें