नदियों के उफान में आयी कमी, कटाव का कहर जारी

कटाव का कहर जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:26 PM

बैसा . प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा नदी के जलस्तर में धीरे – धीरे कमी हो रही है. इसके कारण नदी किनारे बसे लोगों में कुछ राहत दिखाई दे रही है. वहीं नदी कटाव के चलते कई गांवों के लोग अभी भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिया ,काशीबाड़ी, आसजा,खाताटोली सहित अन्य गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है. नदी कटाव के चलते कई परिवारों का घर नदी में समा चुका है. वहीं जिस तरह नदी कटाव जारी है, अगर इसी तरह नदी कटाव जारी रहा तो कई परिवार नदी कटाव की चपेट में आ सकते हैं. वहीं नदी कटाव को देखते हुए पूर्व विधायक मास्टर मुजाहीद आलम ने प्रखंड क्षेत्र के कटाव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा कटाव को रोकने हेतु कारगर कदम उठाए जाने की बात कही. इस दौरान जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम मौजूद थे. फोटो:-21 पूर्णिया 41- कटाव प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए पृर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version