यौन शोषण के बाद शादी से किया इनकार, केस दर्ज
केस दर्ज
प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हरा थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में 17 वर्षीय किशोर द्वारा शादी का झांसा देकर किशोरी के यौन शोषण के मामले में दोनों पक्षों में नोंकझोंक के बाद पंचायत बैठी. पंचायत ने दोनों की शादी का निर्णय सुनाया तो आरोपित पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने बड़हरा थाना में आवेदन देकर पड़ोसी युवक सहित उसके परिवार के पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है. आवेदन में बताया कि 10 दिसंबर को दिन के दो बजे पड़ोसी महिला मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने आंगन ले गई. कुछ देर बाद पड़ोसी के आंगन से बेटी की आवाज सुन वहां गये तो आपत्तिजनक अवस्था में दोनों को पाया. इसके बाद आरोपित जान मारने की धमकी देने लगा. बेटी ने रोते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व से शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है