24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य : डॉ उदय

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम

– गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में सत्र 2024-28 में नवनामांकित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रतिनिधि, बनमनखी. गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में सत्र 2024-28 में नवनामांकित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की कक्षा में नियमित उपस्थिति अति आवश्यक है.छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करने के लिए नियमित रूप से महाविद्यालय में आना चाहिए. वे महाविद्यालय की सुविधाओं का समुचित उपयोग करें. मांग के अनुरूप सुविधाओं और संसाधनों की वृद्धि की जाएगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई से संबंधित आवश्यक सुविधाओं में कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रथम कार्यक्रम दीक्षारम्भ होता है. गुरु के द्वारा शिष्य को शिक्षा या ज्ञान देना दीक्षारम्भ कार्यक्रम से शुरू होता है. उन्होंने महाविद्यालय के नियमों, परंपराओं और सुविधाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित तथ्यों और नियमों के बारे में, विद्यार्थियों के सुचारू रूप से अध्ययन करने के तौर तरीकों के बारे में और महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं की विस्तार से चर्चा की. महाविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों यथा एनसीसी , राष्ट्रीय सेवा योजना आदि के बारे में भी बताया. महाविद्यालय ने पुस्तकालय ,ऑनलाइन पुस्तकालय एवम ई रिसोर्स आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को उपयोग करने के तरीके बताये. कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के प्राध्यापक डॉ गिरधारी हाजरा, डॉ सी बी रजक, डॉ अजय कुमार, डॉ रणविजय कुमार, डॉ चांदनी कुमारी, डॉ शारदा वंदना आदि ने अपने परिचय के साथ अपने-अपने विषय से संबंधित बातें छात्र-छात्राओं को बतायी. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया. फोटो परिचय:-17 पूर्णिया 10- दीक्षारंभ कार्यक्रम करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें