विधायक ने किया शहीदों के स्वजनों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता संग्राम

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 6:19 PM
an image

पूर्णिया. रुपौली के विधायक शंकर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद के परिवारों की सुधि ली और उनके स्वजनों को सम्मानित किया. आजाद भारत में पहली बार रुपौली विधानसभा के शहीदों को सम्मान दिए जाने से बलिदानी परिवारों की आंखें छलक आयीं. परिजनों ने अपनी इस भावना का खुला इजहार किया और कहा कि पहली बार उनके सामने यह गौरव का क्षण आया है. याद रहे कि 25 अगस्त 1942 को रुपौली प्रखंड के क्रांतिकारियों में बंगाली सहनी, जागेश्वर सहनी, पांचू बैठा एवं सुखदेव भगत रूपौली थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान अपनी छाती पर गोलियां खाकर बलिदान दिया था. इसी तरह टीकापटी के जमींदार सूर्यनारायण शेर अंग्रेजों की प्रताड़ना से शहीद हुए थे. शहीदों और उनके परिवार के इस दर्द को विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी सह जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने समझा तथा उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया. सबसे पहले वे मुख्यालय स्थित बलिदान स्थल पर पहुंचे और सभी बलिदानियों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विधायक शंकर सिंह अलग से बनाए गए बलिदानी बंगाली सहनी के बलिदान स्थल पर पहुंचे तथा वहां उन्होंने उन्हें नमन किया. फिर वे बलिदानी के घर पहुंचे तथा उनके स्वजनों चलित्तर सहनी, मदन सहनी आदि को फूलमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद वे बिरौली बाजार स्थित बलिदानी सुखदेव भगत के स्वजनों को सम्मानित किया. इसके बाद वे आझोकोपा गांव के बलिदानी पांचू बैठा के घर गए तथा उनके पौत्र सह शिक्षाविद विंदेश्वरी रजक को अंग-वस्त्र एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक शंकर सिंह ने सभी शहीद के परिवार से वादा किया कि सभी शहीदों का समाधि स्थल का निर्माण करवाकर शहीदों को सम्मान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version