बायसी. महानंदा नदी के जलस्तर में दो दिनों के अंदर काफी कमी आयी है. जलस्तर में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली. अचानक महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से किसान काफी बेचैन हो गये थे क्योंकि कुछ निचले इलाकों में कुछ किसानों का गरमा धान काटने के लिए रह गया था. अब पानी घटने से वह किसान अपनी धान को काट रहे हैं. इधर, डंगराहा चौक से पुरानागंज एवं सुगवा महानंदपुर पंचायत जाने वाली सड़क के बीच निर्माणधीन पुल के नीचे महानंदा में पानी वृद्धि होने से लोगों का आवागमन बंद हो चुका था. लोगों को बंगाल के रास्ते अपना घर जाना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी . सबसे ज्यादा परेशानी डीलर को अनाज ले जाने में होती थी. अब पानी घटने से पुनः आवागमन चालू हो जायेगा . फोटो. 23 पूर्णिया 20- महानंदा नदी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है