कुसहा नदी के जलस्तर में गिरावट से राहत

कुशहा नदी के जलस्तर

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 5:36 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. कुशहा नदी के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गयी. फरियानी बांध में लगे जलस्तर मापक गेज के अनुसार कुशहा नदी में 3 और 4 अक्टूबर को लाल निशान के पार 43.15 जलस्तर था. जलसंसाधन विभाग के कनीय अभियंता चितरंजन कुमार ने बताया कि बीते 28 सितंबर को जलस्तर 42.78 मीटर गेज, 29 सितंबर को डेंजर लेवल 42.82 मीटर खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर से नीचे था. वहीं 30 सितंबर को जलस्तर बढ़ कर 43 मीटर हो गया. 2 अक्टूबर को 43.15 मीटर पर बह रही थी. 3 अक्टूबर को 11 बजे तक 43.15 मीटर थी. खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. बताया कि 4 अक्टूबर को 10 बजे तक 43.15 से हलका नीचे जलस्तर था. 5 अक्टूबर को 5 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई. फिर भी कुसहा नदी लाल निशान से ऊपर 43.10 पर बह रही है. बताया कि 24 घंटे में 2 इंच पानी में गिरावट हो रही है. धीरे धीरे कुसहा नदी के जलस्तर में गिरावट होने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version