Loading election data...

सांसद पप्पू यादव की पहल पर रुपौली के बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

रूपौली विधानसभा के अंतर्गत विजय मोहनपुर पंचायत और भौआ परवल पंचायत के जंगल टोला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को सांसद पप्पू यादव की पहल पर राहत सामग्री का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:24 PM

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा के अंतर्गत विजय मोहनपुर पंचायत और भौआ परवल पंचायत के जंगल टोला आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को सांसद पप्पू यादव की पहल पर राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान पांच हजार पैकेट राहत सामग्री जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किया गया.राहत वितरण के इस अभियान में प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी, अनुश्रवण समिति अध्यक्ष संजय सिंह, सुड्डू यादव, कुणाल कुमार अरूण यादव, शंकर साहनी, विक्रम मंडल मुखिया, सुमित यादव, आशीष कुमार, अमर मंडल, ब्रजेश यादव, जेपी साह, राजकुमार यादव, अंबिका पासवान, जनार्दन सिंह, शंकर बिहारी, प्रेमकिशोर सिंह, पप्पू मुखिया, पवन जायसवाल, सूरजभान, अश्विनी कुमार, मस्तराज जायसवाल समेत कई अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सांसद पप्पू यादव की ओर से आश्वासन दिया गया कि आगे भी बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version