परिवहन विभाग की ओर से पूर्णिया में सर्वक्षमा योजना शुरू
पूर्णिया. टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के राहत देनेवाली खबर है. परिवहन विभाग ने टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के लिए सर्वक्षमा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत बकाया पथकर, हरितकर,अस्थाई निबंध की फीस और ट्रेड सर्टिफिकेट पर प्रति वाहन पर लगने वाले कॉमर्शियल कर पर एकमुश्त भुगतान करने पर अर्थ दंड व ब्याज से मुक्ति दी जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने शंकर शरण ओमी ने बताया विभिन्न कारणों से बड़ी संख्या में परिवहन गैर परिवहन वाहन ट्रैक्टर ट्रेलर एवं बैटरी चलित वाहन द्वारा समय पर टैक्स जमा नहीं करने के कारण टैक्स डिफॉल्टर हो गये हैं.ऐसे वाहन मालिकों जिसके पास कमर्शियल कर से संबंधित पुराना टैक्स बकाया है, वे टैक्स जमा करने के लिए तैयार हैं लेकिन बकाया से अधिक अर्थ दंड लगने के कारण अब तक मूल कमर्शियल टैक्स जमा नहीं कर पाये हैं,वैसे वाहन मालिकों के लिए परिवहन विभाग द्वारा जनहित को देखते हुए एक मोस्ट टैक्स जमा करने के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है. यह योजमा आगामी 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी.एक मुश्त 30 हजार रुपये जमा करने पर मिलेगा छुटकारा
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिन टैक्स डिफाल्टर ट्रैक्टर-टेलर वाहन मालिक के पास बकाया है, उन्हें एक मुश्त ₹30000 रूपये जमा करना होगा. इसके बाद शेष अर्थदंड से उन्हें सर्वक्षमा योजना के तहत राहत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के निबंधित अनुबंधित ट्रैक्टर ट्रेलर बिएस-4 अनिबंधित वाहन को छोड़कर उन्हें मूल पथकर एवं 30% अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति मिल पायेगी.7104 वाहन पर 1571.04 लाख टैक्स बकाया
जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुल 7104 वाहनों का टैक्स बकाया है जबकि 671 वाहनों पर नीलाम पत्र दायर किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 1990 से 2024 तक 7104 वाहन पर 1571.04 लाख टैक्स बकाया है.टिपण्णी
वैसे वाहन मालिक जिनके विरूद्ध नीलम पत्र दायर हैं. उन्हें एकमुश्त बकाया टैक्स अर्थदंड का 30% जमा करने पर नीलाम पत्र वापस ले लिया जाएगा और शेष अर्थदंड माफ कर दिया जाएगा. डीटीओ ने ऐसे टैक्स डिफाल्टर वाहन मालिकों से एक मुश्त राशि जमा कर सर्वक्षमा योजना का लाभ उठाने की अपील की है.शंकर शरण ओमीजिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णियाफोटो-24 पूर्णिया 23- सांकेतिक तस्वीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है