धार्मिक जुलूस में उपद्रव के विरोध में बंद रहा चकमका बाजार, सड़क जाम

जानकीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 6:17 PM

प्रतिनिधि, जानकीनगर. धार्मिक जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के विरोध में शुक्रवार को चकमका बाजार बंद रहा. सुबह 6:00 बजे से ही स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने चकमका बाजार स्थित चौमुखी सड़क सत्संग भवन के समीप सड़क को जाम कर दिया. इससे पूर्णिया ,अररिया, सुपौल, मधेपुरा जिला के लोगों का आवागमन पूर्णतः ठप हो गया. लोग उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर जानकीनगर पुलिस महाराजगंज एक पंचायत के चकमका बाजार पहुंची तथा स्थानीय लोगों से जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन किसी भी सूरत में स्थानीय लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए . जामस्थल पर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करते रहे. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि जुलूस में वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जा रही थी. वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आमलोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है. चार जिले की सीमा तथा चकमका बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. फोटो. 19 पूर्णिया 12- सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version