कसबा. नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 15 के गुदड़ी बाजार स्थित 200 वर्ष पुराने सार्वजनिक शिव मंदिर के जीर्णोधार का कार्य सामाजिक जनसहयोग से प्रारंभ हो गया. इससे पहले बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ही सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सामाजिक जनसहयोग से जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाए. बताते चलें कि स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा इस मंदिर की जमीन की मापी कर सीमा भी रेखांकित कर दी गयी थी. इसी रेखांकन के आधार पर जीर्णोधार कार्य शुरू किया गया. जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों व शिव भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए अंचल प्रशासन व पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है. इस मौके पर अनिल कुमार साहा, नीरज आनंद, कृष्णदेव साह,मनोज कुमार साह,कौशल कुमार शर्मा,सीताराम अग्रहरि ,कृष्णानंद चौधरी, फिरोज उर्फ लाला,अनुरंजन साह , श्यामा नन्द चौधरी, राजेश मांझी,दिपक मोदी,अशोक चौधरी, गोविंद मंडल, अनिल साह, राजेन्द्र प्रसाद साह,जागो वैध आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है