संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का हुआ पुनर्गठन
संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का पुनर्गठन किया गया.
पूर्णिया. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का पुनर्गठन करते हुए वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार आलोक को अध्यक्ष, बीएनसी कॉलेज धमदाहा, पूर्णिया के प्रधानाचार्य प्रो . गिरीश कुमार सिंह को संरक्षक, एसआरसी कॉलेज, कटिहार के प्रधानाचार्य प्रो जयचंद साह को उपसंरक्षक , एमएलडीपीकेवाई कॉलेज, अररिया के प्रधानाचार्य प्रो इंदु कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, आरकेएस महिला कॉलेज, किशनगंज के प्रधानाचार्य प्रो. अजय कुमार साह को सचिव, पीपुल्स कॉलेज, अररिया के प्रधानाचार्य डॉ इनायतुल्लाह को उपसचिव, पीएसडी कॉलेज हरदा के प्रधानाचार्य डॉ शिव कुमार को कोषाध्यक्ष, आरवाई कॉलेज ,मनिहारी , कटिहार के प्रधानाचार्य प्रो. नित्यानंद मंडल को मीडिया प्रभारी बनाया गया. वाईएनपी डिग्री कॉलेज,रानीगंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गिरीश कुमार सिंह ने की . इस अवसर पर प्रो राकेश, डॉ नूतन आलोक, डॉ जेपी मल्लिक, डॉ श्यामानंद, प्रो निरानंद मिश्रा, प्रो इंदु कुमारी, प्रो योगेंद्र यादव, प्रो सुरेश यादव, प्रो बुद्धिनाथ सिंह, प्रो भूषण कुमार यादव, प्रो प्रमोद कुमार यादव, प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रधान सहायक रीतेश राज, रामचंद्र मंडल, नितीन कुमार यादव, पृथ्वीचंद ऋषिदेव भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है