11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बायसी प्रखंड के नदियों व तटबंधों का किया स्थल निरीक्षण, कहा- गाइड बांध के कटाव का जल्द करें मरम्मत

डीएम ने बायसी प्रखंड के नदियों व तटबंधों का किया स्थल निरीक्षण

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बायसी प्रखंड के नदियों तथा तटबंधों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया. स्थलीय निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिजवान टोला स्थित परमान नदी पर कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया. साथ ही तटबंध की जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को तटबंधों पर लगातार पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होने बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी.

नदी में गाद जमा होने से पानी फैला

आपदा प्रभारी पूर्णिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी बायसी के द्वारा बताया गया कि नदी में गाद जमा होने के कारण नदी का पानी बाहर के इलाकों में फैल जाता है. पिछले साल मनरेगा से सफाई करायी गयी थी परंतु पुनः गाद जमा होने तथा पूरी सफाई नही होने कारण नदी का पानी बाहरी इलाकों में फैल रहा है.जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को वर्तमान में कटाव रोकने हेतु सभी तैयारियों को पूर्ण कर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

कटाव का किया निरीक्षण

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा महानंदा नदी पर काली मास्तान स्थित पुल के दोनो किनारों पर होने वाले कटाव का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पाया गया कि गाइड बांध बीच में कटाव हुआ है. जिला पदाधिकारी द्वारा इसके बारे में पृच्छा करने पर कार्यपालक अभियंता,बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया द्वारा बताया गया कि बांध में 2017 में कटाव हो गया था.

लापरवाही से बढ़ सकती है परेशानी

जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को त्वरित रूप से गाइड बांध के कटाव का मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि इस तरह की लापरवाही से आस पास के गांवों में हर समय बाढ़ की समस्या की संभावना बनी रहती है. कटाव वाले जगह से पानी आस पास के गांवों तथा खेतों में पानी फैल जाएगा. इससे जान माल की क्षति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

मढ़ैया टोला सड़क में कटाव जारी

निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी द्वारा बताया गया कि बैसा पीडब्ल्यूडी से मढ़ैया टोला सड़क में कनकई नदी के कारण लगभग दो सौ मीटर कटाव हो रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने तथा वर्तमान स्थिति के बारे में पूछने पर कनीय अभियंता, आरडब्ल्यूडी बायसी द्वारा बताया गया कि पानी कम हो रहा है. वर्तमान में कटाव की संभावना नहीं है. कटाव रोधी कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. जैसे ही नदी का जल स्तर थोड़ा और कम होता है तो बांस की पिलिंग कराकर ब्रिक बेड लड़कर कटाव से बचाया जायेगा. यदि जरूरत पड़ी तो बोरा में ब्रिक डस्ट भर कर भी फिलिंग में उपयोग किया जाएगा.

सुरक्षा के लिए 25 हजार बोरा उपलब्ध

कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पूरे जिले में 25 हजार बोरा तथा प्रयाप्त मात्रा में फिलिंग सामग्री विकेंद्रीकृत रूप से भंडारित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन कटाव रोधी कार्यों तथा प्राप्त सूचना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया.

फोटो- 22 पूर्णिया 8- नदियों व तटबंधों का जायजा लेते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें