25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day: पूर्णिया की धरती पर 26 जनवरी को सौ फीट ऊपर लहरेगा तिरंगा, जानें नगर निगम की खास तैयारी

Republic Day: पूर्णिया में इस बार 26 जनवरी को नगर निगम के द्वारा 100 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. इसे लेकर पूर्णिया नगर निगम के द्वारा खास तैयारी की जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विकास वर्मा/ गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर पूर्णिया नगर निगम द्वारा एक खास तैयारी की जा रही है. इसे निर्धारित समय में पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य भी चल रहा है. यह कार्य शहर के आस्था मंदिर के ठीक सामने चल रहा है. यहां इस बार 26 जनवरी को जिले में एक विशाल राष्ट्र ध्वज को फहराया जायेगा. शहर के बीचों बीच आस्था मंदिर चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान के सामने धरती से करीब 100 फीट से अधिक ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज को लगाया जायेगा.

26 जनवरी को महापौर फहरायेंगी राष्ट्र ध्वज

यहां तिरंगा झंडा 26 जनवरी को महापौर विभा कुमारी के हाथों फहराया जाएगा. यह पूर्णिया नगर निगम के इतिहास में पहला अवसर है, जहां 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाया जाएगा. हालांकि रेलवे द्वारा पूर्णिया जंक्शन पर भी एक विशाल तिरंगा लगाया गया है. लेकिन निगम प्रशासन द्वारा यह पहला अवसर है. इससे शहर वासियों में खुशी की लहर है. लोग भी बेसब्री से इंतजार में है कि अब अपने शहर के बीचों बीच 100 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर तिरंगा हमेशा लहराता रहेगा.

रात में फोकस्ड लाइट्स से झंडे को किया जायेगा रोशन

झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाने की योजना है, ताकि इसका सीधा फोकस ऊपर तिरंगे पर पड़े और रात के वक्त भी यह दूर से लोगों को नजर आ सके. हाईमास्ट पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा. शहर के मध्य विशाल राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करने में नगर निगम की महापौर विभा कुमारी का भी अथक प्रयास रहा है. महापौर की माने तो शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करने में वे लगातार प्रयासरत हैं. उनका कहना है कि आस्था मंदिर चौक पर राष्ट्र ध्वज लगाने के अलावा शहर के अन्य मुख्य चौराहों पर भी इसी तरह तिरंगा लगाए जाने की योजना है.

Also Read: Bihar News: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी पटना-आरा-सासाराम फोरलेन, सोन नदी पर बनेगा सातवां पुल

देशभक्ति और सामाजिक समरसता का देगा संदेश

शहर के मध्य सिक्स लेन पर से गुजरने वालों के लिए सौ फुट से ऊंचा तिरंगा हर किसी को सामाजिक समरसता और सद्भावना का संदेश देगा और सौहार्द एवं सद्भाव की अनूठी अनुभूति यहां आने वाले हर शख्स को अपनी ओर खिंचेगी. वहीं आस्था मंदिर चौक को चयनित किये जाने पर लोगों में खुशी की लहर है. शहर के मुख्य चौराहे में आस्था मंदिर चौक काफी महत्वपूर्ण स्थल है. यहां से बीचों बीच सिक्स लेन सड़क है. यह चौराहा राजेन्द्र बाल उद्यान के सामने है जहां से उत्तर व पूरब दिशा में फोर्ड कंपनी चौक और उत्तर व पश्चिम की ओर गिरजा चौक की तरफ सड़क गयी है. इसी तरह पूरब जिला स्कूल की तरफ और दक्षिण दिशा में बस स्टैंड, जेल चौक व पुलिस लाइन की तरफ सड़क गयी है. उक्त स्थल के चारों तरफ आबादी तथा भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र हैं. लगभग पूरी रात इस चौराहे से होकर लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है.

100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराते हुए देखेंगे शहरवासी

पूर्णिया महापौर विभा कुमारी ने कहा कि शहर के आस्था मंदिर चौक स्थित राजेन्द्र बाल उद्यान के निकट करीब 100 फीट से अधिक ऊंचे पोल पर तिरंगा लगाया जाएगा. इसी गणतंत्र दिवस के दिन इतनी ऊंचाई पर तिरंगा लहराते हुए शहरवासी देखेंगे. राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से तिरंगा को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. यह अनूठी अनुभूति यहां आने वाले हर शख्स को अपनी ओर खींच खिंचेगी.

Also Read: इंग्लैण्ड के जैकब सनातन धर्म ग्रहण कर बन चुके हैं जय किशन सरस्वती, महाकुम्भ में पहली बार किया अमृत स्नान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel