अब से किसी भी सेमिनार की जानकारी रिसर्च सेल व शोधार्थी को मिलेगी

कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने पूर्णिया विवि के शोधार्थियों को आश्वस्त किया है कि अब से कॉलेज स्तर पर भी कोई सेमिनार होगा तो उसकी जानकारी रिसर्च सेल और शोधार्थियों को मुहैया करायी

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:32 PM

पूर्णिया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने पूर्णिया विवि के शोधार्थियों को आश्वस्त किया है कि अब से कॉलेज स्तर पर भी कोई सेमिनार होगा तो उसकी जानकारी रिसर्च सेल और शोधार्थियों को मुहैया करायी जायेगी जिससे की उनकी भागीदार सुनिश्चित हो सके. शोधार्थियों के शिष्टमंडल ने इस मुलाकात के दौरान कुलपति को स्मृति चिह्न प्रदान किया. इस शिष्टमंडल में शोधार्थी छात्र सह भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, रौनक कुमार एवं शुभम झा शामिल थे. शोधार्थी रवि गुप्ता ने मांग की कि शोधार्थी छात्र एवं छात्राओं के बैठने के लिए जो कक्ष उपलब्ध कराया गया है, उसपर विवि प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. फोटो. 7 पूर्णिया 21, परिचय- कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को स्मृति चिह्न देते शोधार्थी रवि गुप्ता व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version