कोर्सवर्क की परीक्षा के बाद भी पंजीयन का इंतजार कर रहे शोधार्थी, सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया विश्वविद्यालय के शोधार्थी रवि गुप्ता ने परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडे को ज्ञापन सौंपा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:22 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के शोधार्थी रवि गुप्ता ने परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडे को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया कि शोधार्थियों के कोर्सवर्क की परीक्षा आयोजित हुए कई महीने बीत गचे हैं, उसके बावजूद भी पंजीयन प्रपत्र के लिए इंतजार कराया जा रहा है. जबकि पीएचडी इंटरव्यू 24 घंटे में आयोजित कर ली जाती ह. उन्होंने आरोप लगाया कि पैट 2023 का इंटरव्यू अभी तक ना आयोजित करना और पैट 2024 के लिए आवेदन लेना संदेह के घेरे में है. उन्होंने बताया कि अभी शोधार्थियों को बहुत जगह नेशनल एवं इंटरनेशनल सेमिनार में अपनी शोध पत्रिका छपवाने में पंजीयन संख्या की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में पूर्णिया विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या न देकर, यहां के शोधार्थी के भविष्य अंधकार में डाल रही है. शोधार्थियों को पंजीयन प्रपत्र निर्गत कर दिया जाता, तो शोधार्थी देश के विभिन्न पुस्तकालय में जाकर अपना शोध कार्य भी कर सकेंगे . उन्होंने सवाल किया कि बिना रजिस्ट्रेशन शोध में शोधार्थी क्या रेफरेंस देंगे और शोध की क्या गुणवत्ता होगी, यह भी सोचने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतररकष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कराने में भी देर की जा रही है. रिसर्च सेल के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. शोधार्थी छात्रों को बैठने के लिए बहुत जतन करने के बाद कुर्सी एवं टेबल प्रिंटर तो लाया गया, लेकिन अभी तक एक भी स्टाफ को इन सामग्री को किस रूम में लगाना है, कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है . ऐसे में शोधार्थी कहां बैठकर अपने शोध कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version