आशा व एएनएम का आवासीय प्रशिक्षण शुरू
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भवानीपुर . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बीकोठी प्रखंड के आशा व एएनएम प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक अमोद कुमार, अजय कुमार वर्मा, दिनेश कुमार यादव ने बताया कि आशा व एएनएम का यह प्रशिक्षण मोबाइल आधारित प्रशिक्षण है. इस प्रशिक्षण में बीपी, शुगर, कैंसर, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर एवं गर्भाशय की कैंसर से संबंधित विशेष जानकारी दी जा रही है . प्रशिक्षित आशा व एएनएम कैंसर पीडित लोगों की पहचान आसानी से कर सकेंगी और उनके बचाव के उपाय बताएंगी. फोटो -17 पूर्णिया 13- प्रशिक्षण में शामिल आशा कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है