जनता दरबार में सुलझाये दर्जनों भूमि विवाद

डगरूआ थाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:59 PM

डगरूआ. थाना परिसर में आयोजित भूमि विवाद से जुड़े दर्जनों मामलों की सुनवाई कर तत्काल निष्पादन किया गया. जनता दरबार में उपस्थित अंचलाधिकारी योगेन्द्र दास ने बताया कि भू विवाद में अधिकतर रैयती जमीन से सम्बन्धित मामले को निष्पादित किया गया.इसे लेकर दोनों पक्षों को जनता दरबार में अपने अपने कागजात लेकर बुलाया गया.जिसमें वादी एवं प्रतिवादी दोनों के पक्षों को सुना गया.वहीं उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजातों की जांच कर दोनों पक्षों की सहमति से करीब एक दर्जन भू विवाद का निपटारा किया गया. बताया गया कि जिन जमीन मामले में सुनवाई के दौरान कागजी साक्ष्य व दोनों पक्षों की सहमति नहीं बन पायी उन्हें अगले शनिवार को बुलाया गया.मौके पर डगरूआ थाना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल कर्मी अखिलेश कुमार के साथ ही दर्जनों लोग उपस्थित थे. फोटो. 1 पूर्णिया 15- जनता दरबार का आयोजन के मौके पर उपस्थित सीओ व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version