बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का भाजपायियों ने लिया संकल्प

पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:17 PM
an image

75 वीं वार्षिक जयंती के अवसर पर पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 75वीं वार्षिक जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों, बुद्धिजीवियों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया. यह आयोजन शहर के बीच टैक्सी स्टैंड स्थित बाबा साहब की बनी प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुआ, जहां बाबा साहेब के विचारों और उनके संघर्ष को सम्मानपूर्वक याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण से हुई. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने न केवल भारतीय संविधान की रचना की, बल्कि समाज में समानता और न्याय के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरणा देती हैं. जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जी के साथ अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजीव रॉय,अर्चना साह,मीनाक्षी सिन्हा,सरिता रॉय,सोनिका पाहुजा,अजीत सिन्हा, राजेश यादव, राजीव रंजन,रवि गुप्ता भाजपा नेता गुप्तेश रॉय,संजय मोहन प्रभाकर,अजहर आलम,नूतन गुप्ता,सुमित सिंह, रितेश सिंह अभ्यम लाल अमन भारती, शुभम, हरी दास रितेश कुमार सोनू,मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तब एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. फोटो. 26 पूर्णिया 15- कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version