30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी दिवस पर अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प

पृथ्वी दिवस

आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस एवं पृथ्वी दिवस पूर्णिया. विश्व आदिवासी दिवस एवं पृथ्वी दिवस शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी समाज की महिला-पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दिखे. शहर के गिरजा चौक स्थित अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यालय से आदिवासी समाज के लोगों ने सामूहिक नृत्य करते हुए झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचे. इस अवसर पर अदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उरांव, प्रदेश प्रवक्ता आनंद लकड़ा, भाजपा नेता अनंत भारती, रावण उरांव, मुखिया श्याम सुंदर उरांव, उमेश उरांव, सुमित लकड़ा सहित सैकड़ों समाज के लोग शामिल हुए. यह रैली आदिवासी विकास परिषद कार्यालय से निकलकर शहर के जेल चौक, फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक, जनता चौक होते हुए झील टोला स्थित फुटबॉल मैदान पहुंची जहां आदिवासी समाज की परंपराओं और उनकी संस्कृति को जीवित रखने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इससे पहले आदिवासी विकास परिषद कार्यालय परिसर में फलदार वृक्षारोपण किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उरांव, मुख्य श्याम सुंदर उरांव, प्रवक्ता आनंद लकड़ा ने संयुक्त रुप से कहा कि आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है. इस दिवस को मनाकर आदिवासियों के योगदान को याद किया जाता है और उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं. मौके ओर भाजपा नेता अनंत भारती ने कहा कि प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले आदिवासी समुदाय में कई प्रमुख भूमिकाएं शामिल हैं. फोटो. 9 पूर्णिया 22-पौधारोपण करते आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य 23- नृत्य करते हुए आदिवासी समाज की महिलाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें