पूर्णिया. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ अजीत ने पूर्णिया को पूर्ण अरण्य बनाने का आग्रह करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने को कहा. इस अवसर पर उन्होंने लोगों के बीच पौधा वितरण कर पूर्णिया के गौरव को फिर से लौटने हेतु अपील की. श्री अजीत ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी प्रदान किया. वाहन दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को घटाने हेतु मंत्री नितिन गडकरी से प्रेरित होकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. यथासंभव दुर्घटना से बचने का संकल्प लेते हुए सहयोग अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि सहयोग अब अपने जन कल्याण कार्य के तहत ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक कर जान माल की रक्षा करने का हर संभव प्रयास करेगा जिस बाबत ट्रैफिक नियमों युक्त बैनर, पोस्टर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने स्तर से लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य राजा कुमार सिंह, विक्रम कुमार, सतीश, संजीवनी, प्रीतम, आस्था, डॉ राजेश गोस्वामी, डॉक्टर केके चौधरी, डॉ संजय कुमार, राजकुमार, रोशन कुमार, सुरेश कुमार, मुखिया नीरज कुमार, मोनू कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है