पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

सदस्यता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:21 PM
an image

सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर भाजपा का विशेष कार्यशाला आयोजित पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी के सदस्यता अभियान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाना था. कार्यशाला में जिले के प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विभिन्न मंडलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सदस्यता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और जनाधार को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके माध्यम से पार्टी नये सदस्यों को जोड़कर अपने विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा सकती है. इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने भी अपने अनुभव साझा किये और सदस्यता अभियान को अधिक सफल बनाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की. इसके साथ ही डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए भी सदस्यता अभियान को गति देने के उपायों पर चर्चा की गयी. पार्टी के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव ने कार्यशाला के दौरान विस्तार से बताया कि सदस्यता अभियान के लिए किस प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए और नये सदस्यों को किस प्रकार से प्रशिक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के विचारों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का एक अवसर है. इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अरुण रॉय सिंह ने कहा कि इस आयोजन से पार्टी को अपने संगठन को मजबूत करने और नये लोगों को जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति और अधिक मजबूत हो सकेगा. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सुजीत सिन्हा ने किया. सदर विधायक विजय खेमका,प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, किशनगंज लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप दास, नवीन झा आदि मौजूद थे. फोटो. 25 पूर्णिया 17- कार्यशाला में उपस्थित भाजपा नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version