अटल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का लिया संकल्प

अटल की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 5:54 PM
an image

भाजपा के अटल जी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस उपलक्ष्य में बनभाग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एक भव्य प्रदर्शनी सह पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा,अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन देश सेवा, सुशासन और पारदर्शिता का प्रतीक है. उन्होंने अपने अद्वितीय नेतृत्व से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. उपाध्यक्ष अनंत भारती ने कहा, अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे. उनकी कविताएं, भाषण और उनकी निर्णय क्षमता आज भी हमें प्रेरित करती है. उन्होंने भारतीय राजनीति में एक नई दिशा दी और अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया. जिला महामंत्री अरुण रॉय सिंह पुलक ने कहा, अटल जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और सदैव नैतिकता और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मनोज सिंह,राम नारायण मेहता,राजेश रंजन, अर्चना साह,मनोज सिंह, राजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर संजीव,संजय पोद्दार, हरी दास, रितेश सिंह, प्रकाश दास, जॉनी, मनोरंजन, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव मौजूद थे.

वाजपेयी जी की जीवनी लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी

कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी और उनके ऐतिहासिक योगदान पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की महत्वपूर्ण झलकियां, उनके भाषणों की रिकॉर्डिंग और उनकी कविताओं के अंश प्रदर्शित किये गये. इसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों और उनके सुशासन की नीतियों का अनुसरण करने का संकल्प लिया. फोटो. 25 पूर्णिया 17- कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version