पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से 30 जून तक बीएड पार्ट टू 2024 एवं बीएड पार्ट वन 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि बीएड वन व टू का रिजल्ट देने की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. इधर, छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि बीएड पार्ट टू 2024 एवं बीएड पार्ट टू 2024 में कुल 2100 छात्र-छात्रा ने परीक्षा में शामिल हुए हैं. सभी छात्र बीएड का परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. बीएड के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का ध्यान आकृष्ट कराया गया है .सभी छात्र बेहतर मार्किंग की भी उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है