21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया के जानकीनगर में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या…

रात 11:20 बजे बाइक से आये अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया

बिहार के पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर 04 में एनएच 107 से सटे अपने घर के दरवाजे पर सो रहे रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण यादव (73) की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को यह पता चला कि रात 11:20 बजे बाइक से आये अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि परिजनों को सुबह में उस वक्त घटना की जानकारी हुई, जब रोजाना की तरह मृतक को चाय देने के लिए उसकी बहू आयी. मृतक को सीने और पेट में गोली लगी थी.

घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. मृतक के बड़े पुत्र विपिन कुमार यादव ने जानकीनगर थाना में पड़ोस के तीन लोगों के खिलाफ जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश में हत्या प्रतीत होती है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है

खून से लथपथ ससुर को देख बहू की चीख से मची अफरातफरी जानकीनगर. जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चोपड़ा बाजार वार्ड नंबर 04 में एनएच 107 से सटे घर के दरवाजे पर सुप्तावस्था में ही रिटायर्ड शिक्षक रामनारायण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सुबह में मृतक शिक्षक की बड़ी बहू चाय देने पहुंची तो दूर से आवाज देकर जगाने पर कोशिश की. जब वह नजदीक गयी तो अपने ससुर को खून से लथपथ देख बहू चीखने चिल्लाने लगी. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार में अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थन पर जुट गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया . पड़ोसी ने पूर्व में किया था जानलेवा हमला मृतक के बड़े पुत्र विपिन कुमार यादव ने पड़ोस के ही एक परिवार पर घटना के पीछे होने की आशंका प्रकट की है. इसमें अरूण यादव, उसकी पत्नी प्रमिला देवी और उसके पुत्र विजय कुमार को नामजद किया है. इस पड़ोसी परिवार ने पूर्व में भी जानलेवा हमला किया था.

जब गोली चली तो सभी समझे किसी वाहन का टायर फटा घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया. बताया गया कि सीसीटीवी में बाइक सावर अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. बीती रात्रि ग्रामीणों को गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 107 से सटे होने के कारण वाहनों के टायर फटने की घटना अक्सर होती रहती है. इसलिए बीती रात भी गोली चलने को वाहन का टायर फटने की आवाज समझकर ग्रामीण एवं घर वाले हरकत में नहीं आए . फोरेंसिक टीम ने की जांच भागलपुर से फोरेंसिक जांच टीम कौशल कुमार एवं संचिता सिंह ने लगभग एक घंटे तक घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. डॉग स्कवायड ने भी जांच पड़ताल की. वहीं घटना से परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें