पूर्णिया. लंबे समय से एक ही हल्के में कुंडली मारकर बैठे राजस्व कर्मचारियों पर जल्द ही गाज गिरनेवाली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इस मामले को लेकर न केवल गंभीर है बल्कि इसकी सूची मांगी जा रही है. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इस संबंध में पूर्णिया समेत सूबे के सोलह जिले के डीएम को पत्र लिखा है. जारी पत्र में कहा गया है कि पांच वर्षों से अधिक समय से एक हल्के में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण अनिवार्य रूप से दूसरे अंचलों में करने तथा शहरी क्षेत्रों में दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण ग्रामीण अंचलों में किये जाने का निदेश दिया गया है. इस संबंध में आपके जिलों से अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त है. इसपर विभागीय मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी है. अनुरोध है कि उक्त संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अधोहस्ताक्षरी को दो (02) दिनों के अन्दर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाये. इसी तरह दूसरे पत्र में राजस्व कर्मचारी एवं अमीन पर की गयी दंडात्मक कार्रवाई से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले पांच वर्षों में आपके जिलान्तर्गत राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों पर की गयी अनुशासनिक कार्रवाई के संबंध में संलग्न प्रपत्र में एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, संबंधित प्रतिवेदन अबतक अप्राप्त है. राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों पर की गयी अनुशासनिक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है