पूर्णिया अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी की शीघ्र होगी नियुक्ति

उपमहापौर के आग्रह पत्र पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने दिलाया भरोसा

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 5:37 PM

उपमहापौर के आग्रह पत्र पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने दिलाया भरोसा पूर्णिया. नगर निगम की उपमहापौर सह प्रदेश महिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पल्लवी गुप्ता एवं भाजपा किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें एक आग्रह पत्र सौंपा. मंत्री को सौंपे गये पत्र में हर पंचायत-वार्ड में साप्ताहिक कैंप लगाकर दाखिल-खारिज का निबटारा करने का अनुरोध किया गया है. चूंकि पूर्णिया नगर निगम एवं पूर्णिया अंचल कार्यालय का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. इस हिसाब से राजस्व कर्मी कम हैं, इस वजह से अंचल कार्यालय में राजस्व की वसूली प्रभावित हो रही है. इसलिये शीघ्र एक राजस्व कर्मी, एक सीआई एवं एक केसी की पदस्थापना का आग्रह किया गया है. मंत्री डॉ जायसवाल ने उपमहापौर को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर हम तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्णिया अंचल कार्यालय में एक राजस्व अधिकारी की पदस्थापना शीघ्र किया जायेगा. डाॅ जायसवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उप महापौर श्रीमती गुप्ता न सिर्फ नगर निगम के प्रति सचेत हैं बल्कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अंचल कार्यालय के कार्यों के प्रति भी गंभीर हैं. उप महापौर ने बताया कि उनके द्वारा उठाए गये बिंदू पर मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फोटो- 27 पूर्णिया 5- मंत्री को पत्र सौंपते हुए उपमहापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version