पूर्णिया विवि में स्नातक की रिक्त सीटों की समीक्षा आज, नामांकन पर फैसला कल

पूर्णिया विवि की ओर से सत्र 2024-28 के लिए स्नातक की रिक्त सीटों की समीक्षा आज की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 6:05 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से सत्र 2024-28 के लिए स्नातक की रिक्त सीटों की समीक्षा आज की जायेगी. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा का मार्गदर्शन लेकर विवि नामांकन समिति अपना निर्णय कल देगी. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया विवि के अधीन 15 अंगीभूत कॉलेज और 19 संबद्ध डिग्री कॉलेज में स्नातक में 46 हजार सीट हैं. इन सीटों के मुकाबले करीब 65 हजार आवेदन आये. अभी तक 35 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन कार्य पूर्ण हो गया है. शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए छात्र-छात्रा प्रतीक्षारत हैं. इस बीच, पूर्णिया विवि ने प्रतीक्षारत छात्र-छात्राओं के लिए कालेज और विषय परिवर्तन का मौका दिया. हालांकि अब भी सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने नामांकन के लिए प्रतीक्षारत हैं. इसे लेकर पूर्णिया विवि की ओर से तमाम विकल्पों पर विचार-विमर्श चल रहा है. सबसे अधिक व्यवहारिक विकल्प सामने आया है कि कॉलेजों को मॉप अप राउंड में नामांकन लेने के लिए अधिकृत कर दिया जाये. पूर्णिया विवि का अगर यह निर्णय लेता है तो एक प्रकार से यह सीनेट के सम्मान में उठाया गया कदम माना जायेगा. पिछली सीनेट में स्वयं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी निर्देश दे चुके हैं कि यूजी में नामांकन के लिए कॉलेजों को ही अधिकृत किया जाये. फिलहाल, कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक पर ही सबकुछ टिका है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक की रिक्त सीटों पर नामांकन सुनिश्चित करने के लिए इसी हफ्ते विवि में बैठक होगी. कुलपति के निर्देश के अनुरूप स्नातक की रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version