23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में विशेष नामांकन से पहले छात्र संगठनों में बयानबाजी का दौर

पूर्णिया विवि

– नवसंबंधन प्राप्त कॉलेज के साथ अन्य कॉलेजों की बची सीटों पर नामांकन लेने पर जोर – नामांकन में आरक्षण रोस्टर के पालन की प्रतिबद्धता पूर्णिया विवि ने दोहरायी प्रतिनिधि, पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से स्नातक में विशेष नामांकन को लेकर छात्र संगठनों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, एक कॉलेज को इसी सत्र के लिए देर से अस्थायी संबंधन मिलने के कारण विशेष नामांकन की परिस्थिति बन रही है. यही वजह है कि इसे लेकर छात्र संगठन पहले से ही मुखर हो गये हैं. छात्र संगठनों का मानना है कि केवल एक कॉलेज के लिए विशेष नामांकन होने से छात्रहित का दायरा सीमित रहेगा. सीमांचल के 34 कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कई सीटें रिक्त बची हैं. इन रिक्त सीटों पर भी छात्र-छात्राओं को आच्छादित करने की ठोस पहल होनी चाहिए. इधर, छात्र संगठनों के दावे और आशंकाओं के बीच पूर्णिया विवि ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा नियम के तहत आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए स्नातक प्रथम सेमेस्टर का नामांकन करवाया जायेगा. वहीं कुलानुशासक सह मीडिया प्रभारी प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के हितों के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन पहल कर रहा है. इसमें बताया गया कि नव अस्थायी संबंधन प्राप्त सनराइज पूनम वीरेंद्र महाविद्यालय ,पूर्णिया में अब पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आरक्षण रोस्टर पालन करते हुए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि इस कॉलेज को कला संकाय में 16 विषय में भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत , हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा गणित, विज्ञान संकाय में 5 विषय में रसायन शास्त्र, भौतिकी, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित और वाणिज्य संकाय में सभी अनिवार्य विषय में अस्थायी संबंधन मिला है. फोटो. 7 पूर्णिया 22 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें