11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो भाई की हत्या पर सरसी में उपद्रव, पथराव, तोड़फोड़, थानाध्यक्ष व सीओ को बनाया बंधक

थानाध्यक्ष व सीओ को बनाया बंधक

– भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ ने बल प्रयोग करते हुए बंधक बनाये पदाधिकारियों को कराया मुक्त प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). बीते 18 अक्टूबर को सरसी थानाक्षेत्र के कचहरी बलुआ में दो डिसमिल जमीन के 22 साल पुराने विवाद में दो सगे भाई उपेंद्र राम व राजेंद्र राम की हत्या की घटना ने रविवार को एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया. दोनों मृतक के शव को लेकर उग्र भीड़ ने स्टेट हाइवे 77 पर जमकर उपद्रव किया. पुलिस पर पथराव के बाद थानाध्यक्ष, सीओ, आरओ समेत वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों को उग्र भीड़ ने बंधक बना लिया. पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ मचायी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने बल प्रयोग करते हुए बंधक बनाये गये सभी पदाधिकारियों को मुक्त करा लिया. हालांकि इसके बाद भी छिटपुट पथराव जारी रहा जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया. पुलिस घटनास्थल पर लगातार कैंप कर रही है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि दो दिन पहले 2 डिसमिल जमीन विवाद में दो व्यक्ति की हत्या हो गई थी . पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया. फर्द बयान में 14 लोगों का नाम दिया गया था जिसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी रात में ही कर ली गई. पोस्टमार्टम के परिजनों के द्वारा बताया गया कि शव का दाह संस्कार रविवार को किया जाएगा. हालांकि कुछ लोगों के बहकावे में आकर शव के साथ रोड जाम किया गया. घटनास्थल पर पेट्रोल पंप को काफी क्षति पहुंचायी गई. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 8 बजे एसएच 77 कुर्सेला-रानीगंज रोड पर कचहरी बलुआ पेट्रोल पंप के सामने दोनों मृतक के शव को लेकर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने चंपानगर,फारबिसगंज व बनमनखी जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर सुबह 9.45 बजे सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उग्र भीड़ ने पदाधिकारियों और पुलिस बल पर लाठी, डंडे ,चप्पल,जूता , पत्थर से हमला कर दिया. सभी पदाधिकारी अपनी जान बचाने के लिए पास के ही पेट्रोल पंप के कक्ष में खुद को बंद कर लिया. हालांकि भीड़ ने पेट्रोल पंप को चारों तरफ से घेर कर सभी पदाधिकारी को बंधक बना लिया. यहां तक कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा, पंप के खिड़की दरवाजे तोड़ दिये. इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार जानकीनगर, बनमनखी, सरसी, चंपानगर, केनगर थाने समेत सैकड़ों पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बीतर किया जिसके बाद बंधक बने पदाधिकारियों को सकुशल मुक्त करा लिया गया. फोटो. 20 पूर्णिया 8- एसएच 77 कुर्सेला-रानीगंज रोड पर सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण 9, 10- पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें