तटवर्ती इलाकों में नदी कटाव तेज, कई परिवार विस्थापित
कई परिवार विस्थापित
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर घटने के साथ ही क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है किन्तु नदियो का जलस्तर घटने के क्रम में तटवर्ती इलाकों में नदी कटाव का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे तटवर्ती गांव के लोग सहमे हुए हैं . कटाव पी़डितो ने बताया कि इस वर्ष भी अमौर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ व नदी कटाव से व्यापक क्षति हुई है. कई परिवार नदी कटाव से विस्थापित हुए हैं. अंचल पदाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि अमौर प्रखंड क्षेत्र पिछले दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी . नदियों के जलस्तर घटने के बाद क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप समाप्त हो गया है किन्तु नदियों के जलस्तर घटने के क्रम में तटवर्ती क्षेत्र में नदी कटाव का प्रकोप बढ़ गया है . उन्होने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से कटाव प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराया गया है और कटाव प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करायी है . सूची के अनुसार अमौर प्रखंड क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव पंचायत के मीरटोला गांव में 04, महेश बथनाहा गांव में 08, हफनिया पंचायत के बरबन्ना टोला मल्हाना गांव में 38, ज्ञानडोव पंचायत के बागवाना गांव में 07, सिमलबाड़ी मोदीटोला में 03, सिमलबाड़ी नगड़ाटोला में 06, सुरजापूर गांव में 14, तालबाड़ी पंचायत के भाग सहरूला गांव में 11, रंगरैया लालटोली पंचायत के भागताहीर गांव में 06, डौहुआबाड़ी पंचायत के रंगामाटी महादलित टोला में 17, बरबट्टा पंचायत बनगामा गांव में वार्ड- 09 में 07 व वार्ड-08 में 03, हरीपूर पंचायत के फकीरटोली गांव में 08 परिवार नदी कटाव से विस्थापित हुए हैं .कटाव प्रभावित परिवारों की तैयार की गई सूची का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गयी है. स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही सभी कटाव प्रभावित परिवारों को जीआर अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा . फोटो :30 पूर्णिया 15- सिमलबाड़ी मोदी टोला में नदी कटाव की स्थिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है