14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल की बारिश से उफनायी नदियां, निचले इलाकों में फैला पानी, भीषण कटाव में कई घर विलीन

निचले इलाकों में फैला पानी

अमौर. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबके हुए है. वहीं जिले के सूदूर और तटवर्ती गांव सिमलबाड़ी के कलाम, मुंतसीर आलम, शहाबुद्दीन एवं इरशाद बताते हैं कि नेपाल में बारिश से कनकई, महानंदा,परमान एवं दास नदी उफान पर है. नदियों का पानी तराई में फैलने लगा है. तराई में फैलने के साथ बाढ का खतरा मंडराना शुरू हो चुका है. तटवर्ती गांवों के लोग बताते हैं कि नदियों के इस उतार-चढ़ाव से कटाव भी झेलना पड़ता है. इस कटाव में सैकड़ों एकड़ खेत नदियों में विलीन हो जाते हैं. आजतक इस कटाव का स्थायी निदान नहीं निकल पाया है. कनकई के किनारे बसे रंगामाटी टोला तालबाड़ी, सीमलबाडी नगरा टोल के ग्रामीण बताते हैं कि बरसात शुरू होते ही 24 घंटे नदी की पहरेदारी करनी पड़ती है. कई बार रात में ही भीषण कटाव की नौबत आयी है, जिसे लेकर सावधानी बरतने के दौरान गांव के युवकों द्वारा कई दल बनाकर बारी -बारी से रतजगा किया जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि इस बार जून से ही खतरा बना हुआ है. महेशबथना निवासी मीर महजूब ने बताया कि कनकई नदी में बाढ़ का पानी भरने के साथ महेशबथना में कटाव शुरू हो गया है. कई घर नदी में विलीन हो चुके हैं.वहीं कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. परमान नदी केे कहर से रसेली, कदगमा, बनगमा, अधांग, गड़ेरिया, रमनी वार्ड नं 1, बिजलिया, कोचका, ढरिया, बेलगच्छी, कनकई नदी से तालबाडी टोला, रंगा माटी, सीमलवारी मोदी टोला, नगरा टोला, ज्ञानडोव, सुरजापुर ,बागवाना, बालू टोला रंगरैया, हरिपुर,छोटा लाल टोली, भागताहिर, मीर टोला महेश बथना समेत दर्जनों गांव में कटाव का खतरा बन गया है . फोटो. 2 पूर्णिया 12- जलस्तर में वृद्धि से इलाके में फैला पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें