दर्शन कार्यक्रम को लेकर राजद ने की बैठक
कसबा
प्रतिनिधि, कसबा.प्रखंड के नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में मंगलवार को 20 दिसंबर को प्रेक्षा भवन में दर्शन कार्यक्रम को लेकर कसबा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो जहांगीर आलम ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा, युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव भी शामिल थे. सभी पंचायत अध्यक्षों के बीच एक-एक घड़ी का वितरण किया गया. युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का संगठन पंचायत एवं बूथ स्तर तक मजबूत है. कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति हमारी एकजुटता का परिचय होगा. कार्यक्रम में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष नीलकमल, मंटू कुमार सहित कसबा प्रखंड के सभी 12 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष सम्मिलित हुए. फोटो. 17 पूर्णिया 11- पंचायत अध्यक्ष के बीच घड़ी का वितरण करते युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है