पांच मार्च को पटना में युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर राजद ने की बैठक
चौपाल कार्यक्रम
कसबा. आगामी पांच मार्च को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में होनेवाले युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर एकदिवसीय कार्यकारणी की बैठक नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में की गयी. इस बैठक में सैकड़ों युवाओं ने युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव के नेतृत्व में युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मुन्ना खान ने कहा कि पार्टी का संगठन मजबूत करना है तो पहले युवाओं को आगे आना होगा. साथ ही दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्गों को पार्टी में शामिल करना अत्यंत लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के हरेक वार्ड से कम से कम पांच लोगों को पार्टी में जोड़ना होगा. इससे संगठन और भी मजबूत होगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि जो काम मौजूदा सरकार के 23 वर्षों में नहीं हुआ वह काम तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते हुए मात्र 17 महीने में हो गया. उन्होंने कहा कि आज जितने युवा ने युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की है, वे अभी से पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दें ताकि आनेवाले विधान सभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मजबूती के साथ बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जा सके. .इस बैठक में मुख्य रूप से राजद जिला उपाध्यक्ष मंटू कुमार ,प्रवीण कुमार,प्रदेश महासचिव अंकित यादव ,जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव,जिला सचिव भरत यादव,जिला सचिव मो शमीम ,सचिव प्रदीप कुमार,भवानीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव,कसबा राजद प्रखंड अध्यक्ष मो दानिश,महासचिव घनश्याम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है