पूर्णिया. देश में जातिगत जनगणना की मांग एवं 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान के नौंवीं अनुसूची में सम्मिलित करने को लेकर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने लाइन बाजार स्थित रेणु स्मृति पार्क में धरना दिया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास कर और संचालन पार्टी के जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बन्टी सिन्हा कर रहे थे. इसमें पार्टी के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला कमेटी सहित सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार यादव ने कहा 17 महीने तक बिहार में महागठबंधन की सरकार में बिहार के हित के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिये गये. उन फैसलों में जातिगत जनगणना और आबादी के अनुसार आरक्षण की सीमाएं तय की गयी. जो 65 प्रतिशत आरक्षण कमजोर वर्गों को दिया गया, वह सामंतवादी विचारधाराओं की पार्टी को रास नहीं आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकाल में लिए गये निर्णय पर अटल है और सरकार से लगातार मांग कर रही है कि संविधान की अनुसूची 9 में इसको जोड़ा जाये ताकि ऐसे कमजोर वर्गों के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके. मौके पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा पार्टी के आरक्षण के मुद्दे पर न्यायालय में याचिका दायर कर चुकी है. जल्द ही उसकी सुनवाई होगी. केंद्र में बैठी जन विरोधी सरकार हमेशा से देश के युवा छात्र मजदूर किसान को छलते आ रही हैं. बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 महीने के कार्यकाल में जो बिहार ही नहीं देश के छात्र युवा नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम किया वह बिहार ही नहीं देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की एक दिन में लाखों नियुक्ति पत्र बांटी गयी. जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा ने कहा बिहार में आज भी अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जाति के 80 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीने को मजबूर हैं. सरकार लगातार उनके हक और हकुक का दिखावा करती है लेकिन धरातल पर उनके लिए कोई भी काम नहीं करती. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र उरांव, प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार यादव, युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, पुष्प लता पुष्प, अजय कुमार मांझी, संजीव कुमार पासवान, कुलदीप पासवान, जिला प्रवक्ता आलोक राज, सुनील कुमार सन्नी सहित दर्जनों प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्षों ने संबोधित किया. इस मौके पर पिंकू यादव, राकेश यदुवंशी, सनी यादव, नीलकमल, मोहम्मद मोहसिन, विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष पीयूष पुजारा, छात्र जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल, अंजनी शाह, मंटू कुमार आदि मौजूद थे. फोटो:. 1 पूर्णिया 6- धरना के मौके पर मौजूद राजद नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है