आरक्षण के सवाल पर राजद ने दिया धरना, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
पूर्णिया. आरक्षण के सवाल पर गुरुवार को राजद ने थाना चौक पर धरना दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार यादव ने कहा देश की मौजूदा केंद्र सरकार और बिहार की राज्य सरकार अपने संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर जिस प्रकार का काम कर रही है, उससे लग रहा है कि सरकार धूर्तता से कम कर रही है. सरकार आरक्षण कोटे को समाप्त कर रही है और नौकरियों में दलित बहुजनों एवं अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करना चाहती है. राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ता रहेगा और मुकम्मल अंजाम तक लेकर ही जाएगा. जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा जब बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री थे तो वादे के अनुरूप उनकी पहल पर जातिगत सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65% किया गया था. उच्च न्यायालय में जब यह मामला चल रहा था तो राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसकी लड़ाई ठीक ढंग से नहीं लड़ी. इसके कारण उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी. राष्ट्रीय जनता दल ने सर्वोच्च न्यायालय में पेटीशन दाखिल किया है. वंचित लोगों की हक और हकूक की लड़ाई के लिए राजद का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाने के लिए संकल्पित है. राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा ने कहा यह देश सभी का है. वस्त्र, भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है लेकिन हम हमेशा एक थे और एक रहेंगे, यही हमारी अनेकता में एकता की पहचान है. दलितों, वंचितों एवं अति पिछड़ों की आरक्षण को बचाने एवं बढ़ाने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे. अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने की जबकि सभा संचालन जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा कर रहे थे. कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रगति रजक,युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान, बनमनखी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा, सोना पासवान, शंकर ब्रह्मचारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तारानंद विश्वास, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुलदीप पासवान, छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा, विष्णुदेव ऋषि, रामचंद्र रविदास, अविनाश पासवान, सन्नी यादव, बबलू गुप्ता, मंटू कुमार, शांतनु घोष, पुष्पलता पुष्प सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए. फोटो. 28 पूर्णिया 9-धरना में शामिल जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है