11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर छात्र राजद ने पूर्णिया विवि में किया विरोध प्रदर्शन

यूएमआइएस की लापरवाही के कारण डेटा मिसिंग, मेरिट लिस्ट की समस्या आदि मसले को लेकर छात्र राजद ने सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.

पूर्णिया. यूएमआइएस की लापरवाही के कारण डेटा मिसिंग, मेरिट लिस्ट की समस्या आदि मसले को लेकर छात्र राजद ने सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. छात्र राजद ने रंगभूमि मैदान से मार्च निकाला और पूर्णिया विश्वविद्यालय पहुंचकर विरोध प्रकट किया. छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालय को अप्रूवल एक महीने पहले ही मिल गया परंतु नामांकन नहीं लेने से छात्रों में आक्रोश है. छात्र राजद ने बीएड में पढ़ाई शुरू करवाने, वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन, यूजी मेरिट लिस्ट में सुधार और पार्ट- थर्ड सत्र 2021-24 का रिजल्ट जारी करने आदि मांगें उठायीं. वहीं छात्र संघ चुनाव भी कराने पवर जोर दिया. मौके पर छात्र राजद के प्रधान महासचिव राहुल यादव ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय ने सुधार नहीं किया तो छात्र राजद पुनः आंदोलन करेगा. मौके पर प्रणव चौरसिया, प्रेम हर्ष,अमन यादव, इस्तियाक आशबाबुल आलम, मैक्स मनीष, साहिल यादव, रोबिंस यादव, गोपाल यादव,नौमान आलमरवी , वामिक कमर ,राहत खलिफा, इंतेखाब आलम, तौसिम आलम, अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें