चुनाव की तैयारी में जुट जाएं छात्र राजद के कार्यकर्ता : रूकनुद्दीन
छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्षों की हुई घोषणा
– विधायक की मौजूदगी में छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्षों की हुई घोषणा बायसी. जिला छात्र राजद ने रविवार को बायसी में सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. समाज के हित के लिए हमेशा खड़ा रहने की जरूरत है .विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि कि समाज को जोड़ने के लिए काम करने की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि छात्रहित में एवं छात्र राजद के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं. समस्या का तुरंत समाधान करूंगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पूर्णिया आगमन को सफल बनाने व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की. अब्दुल कादिर को बैसा, मुनाजिर को अमौर, साहिल यादव को कसबा, साहिल अंसारी को जलालगढ़, प्रिंस कुमार को बायसी, मुजफ्फर को डगरूआ, इंतेखाब को धमदाहा, सौरभ को बनमनखी, प्रिंस यादव को श्रीनगर, रहमत को केनगर, रणवीर को बीकोठी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया .मनीष यादव को जिला प्रवक्ता,वसीम को प्रखंड प्रभारी डगरूआ, राहुल कुमार यादव को जिला महासचिव एवं असरफ शेख को जिला सचिव मनोनीत किया गया. मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष गौरीश यादव, जिला महासचिव गोपाल यादव, जिला सचिव नवल किशोर, अजहरुद्दीन,इनायत, फिरोज,नसीम, अभिषेक, गोलू,नीतीश कुमार, वारिस आलम,सेहरूल , प्रेम कुमार, सचिन कुमार, देवराज कुमार ठाकुर आदि छात्र शामिल थे. फोटो. 15 पूर्णिया 8- बैठक में मौजूद विधायक एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है