कोहरे से सडक हादसों में कमी लाने के लिए प्रशासन हुआ सजग
पूर्णिया. जाड़े के मौसम में कोहरा और धुंध का असर हमेशा सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार को प्रभावित करता है. कम दृश्यता की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, जबकि उनकी ज़रा सी चूक से कई लोगों की जाने तक चली जाती हैं. बीते दिनों लगातार कोहरे और धुंध एवं आनेवाले दिनों में कम दृश्यता की वजह से सड़क हादसों की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. अमूमन जिले में आखिरी दिसंबर से कोहरे की स्थिति लगातार बनी रहती है जिससे सड़कों पर दृश्यता कम होने की वजह से सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. बीते दिनों भी घना कोहरा और धुंध की वजह से विभिन्न तरह के सड़क हादसों में तेजी आयी थी. देर रात्रि से लेकर सुबह 9 बजे तक सड़कों पर दृश्यता की कमी की वजह से इन सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायलों एवं मरनेवालों की संख्या अधिक रही. आनेवाले दिनों में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के कई स्थानों को दुर्घटना ज़ोन के रूप में चिन्हित किया है और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. इनमे से कुछ स्थानों पर अलग अलग रंगों वाले रेडियम रिफ्लेक्टर, रम्बल स्ट्रीप, स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा है.यातायात सामान्य और सुरक्षित बनाने में जुटा परिवहन विभाग
हाल ही में सडक सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कोहरे और धुंध को देखते हुए कई स्थानों को चिन्हित किया है जहां सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक है. जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि शहर के हरदा बाजार के पास भीड़ भाड़ एवं उससे आगे नहर के पास भी सडक के कम चौड़ा होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं डगरुआ से आगे सड़क पर काम चलने की वजह से बनाये गये डायवर्सन के समक्ष दिशा सूचक संवेदक द्वारा नहीं लगाया गया है साथ ही बायसी महानंदा पुल के बाद सडक सिंगल हो गयी है वहां भी अलर्ट साइन नहीं लगा है जिससे सड़क हादसे हो सकते हैं. इनके अलावा कसबा एनएच मिलन स्थल, जलालगढ़ के निकट फ्लाई ओवर पुल पर चढ़ते वक्त. इसी प्रकार मरंगा जीरो माईल नेवालाल चौक, आस्था मंदिर के निकट वाले क्षेत्र को दुर्घटना ज़ोन मानते हुए एहतियात के उपाय किये गये हैं. इसके लिए एनएचएआई, आरडब्लूडी एवं आरसीडी से वाहन चालकों के लिए सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के इंतजाम का दायित्व दिया गया है साथ ही मुख्य स्थानों पर यातायात सुचारू रूप से जारी रखने के लिए यातायात पुलिस की भी मदद ली जा रही है.लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील
जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है. ख़ास कर वैसे स्थानों पर जहां गांव की सडक सीधे मुख्य सडक अथवा हाईवे से आकर मिलती हो. इनके अलावा सड़कों पर वाहनों के आगे और पीछे की बत्ती को चालू रखने, वाहनों के सामने तथा पीछे की ओर रेडियम पट्टी तथा लाल रिफलेक्टर अथवा चमकीली पट्टी लगाने को कहा गया है ताकि दोनों ओर से आ रही गाडियों का दूर से ही पता चल सके. राष्ट्रीय राजमार्गों सहित सभी सड़कों पर धुंध एवं कोहरे की स्थिति में सभी वाहन चालकों के साथ साथ ख़ास तौर पर बाईक और ट्रैक्टर चालकों को ख़ास एहतियात बरतने एवं गति पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गयी है. फोटो -19 पूर्णिया 6- जाड़े के मौसम में छाया कुहासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है